प्रदेश में भारी बारिश की स्थिति काफी हद तक सामान्य हो चुकी है। इसके बावजूद अभी भी 20 जिलों की 36 तहसीलों के 578 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। बाढ़ प्रभावित जिलों-बाराबंकी, आजमगढ़, प्रयागराज, उन्नाव, हरदोई, फर्रूखाबाद और वाराणसी में कल जनप्रतिनिधियों द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया।
राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव के कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। बाढ़ पीड़ितों के लिये प्रभावित क्षेत्रों में कुल 731 आश्रय स्थल अभी भी क्रियाशील हैं।