मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 17, 2024 9:19 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश: भाजपा नेता बाबा गोरखनाथ ने वापस ली इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय की लखनऊ पीठ में दायर याचिका

उत्तर प्रदेश में भाजपा नेता बाबा गोरखनाथ ने इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय की लखनऊ पीठ में दायर चुनाव से संबंधित अपनी याचिका वापस ले ली है। इससे मिल्कीपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है। राज्य में नौ निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है।

 

मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र इस सूची में शामिल नहीं है क्योंकि गोरखनाथ ने 2022 में निर्वाचित अवधेश प्रसाद के खिलाफ याचिका दायर की थी। यह याचिका चुनावी हलफनामा जमा करने के लिए अवैध नोटरी का इस्तेमाल करने को लेकर दायर की गई थी। अवधेश प्रसाद अब फैजाबाद से सांसद हैं, उन्होंने हाल ही में समाजवादी पार्टी के टिकट पर आम चुनाव में यह सीट जीती है।