उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद इस वर्ष भी मथुरा की विश्व प्रसिद्ध होली के अवसर पर व्यापक पैमाने पर रंगोत्सव-2024 का आयोजन करेगा। इस आयोजन में विभिन्न विभागों का भी सहयोग लिया जा रहा है। इस रंगोत्सव को देखने के लिए पूरी दुनिया से श्रद्धालु एवं पर्यटक मथुरा आते हैं। राज्य सरकार ने आस्था के साथ परम्पराओं को भी सम्मान देते हुए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए हैं। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष 17 मार्च को लड्डू होली, 18 मार्च को बरसाना में लट्ठमार होली तथा 19 मार्च को नंदगांव में लट्ठमार होली का आयोजन किया जाना है। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि 17 मार्च से उत्सव शुरू होकर 01 अप्रैल को श्री रंगजी मंदिर वृन्दावन में होली खेलने के साथ समापन होगा।
Site Admin | मार्च 15, 2024 9:48 अपराह्न
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद इस वर्ष भी मथुरा की विश्व प्रसिद्ध होली के अवसर पर व्यापक पैमाने पर रंगोत्सव-2024 का आयोजन करेगा
