सितम्बर 27, 2024 12:38 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश: बारिश ने दी उमस भरी गर्मी से राहत, प्रदेश के सभी जिलों में दर्ज की गई तापमान में गिरावट

पिछले एक सप्ताह से पड़ रही उमसभरी गर्मी पर पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश ने विराम लगा दिया है। कल से ही प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गय है और मौसम सुहावना हो गया है। गोरखपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों, अम्बेडकरनगर, पीलीभीत और प्रदेश के कई अन्य जिलों में कल शाम से आज सुबह तक बारिश होने के समाचार प्राप्त हुए हैं।

 

इस बीच कल भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गयी। बताया जाता है कि दोनों महिलायें खेत में घास काटने गई थीं।

 

उधर, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में अगले दो दिन के लिये भारी बारिष होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम में आये बदलाव के कारणों को लेकर लखनऊ स्थित मौसम केन्द्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने आकाषवाणी समाचार से बातचीत में बताया कि-

जैसा कि मध्य की घुमावदार हवाऐं साईक्लोजी सर्कुलेशन बना हुआ है जबकि प्रेशर का पार्ट है जिसकी वजह से आने वाले दो दिना में प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है जो कल का है पूरे सेंट्रल उत्तर प्रदेश में तराई से सटे नेपाल के जिलों में वहां भारी बारिश का अलर्ट है बाकी जो सेंट्रल पार्ट है वहां मध्यम बारिश की संभावना है तो ये कल और परसों दो दिन जारी रहेगा। उसके बाद फिर मामला धीरे-धीरे थोड़ा कम होता चला जाएगा।