उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आज तड़के टीन की शेड पर बिजली का तार गिरने से भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। यह घटना प्राचीन अवसानेश्वर महादेव मंदिर के बाहर हुई, जहां श्रद्धालु सावन के तीसरे सोमवार को दर्शनों के लिए पंक्ति में लगे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक शोक-संतप्त परिवारों के लिए पांच-पांच लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।
बाराबंकी के जिला मजिस्ट्रेट शशांक त्रिपाठी ने कहा कि श्रद्धालु सावन के तीसरे सोमवार को दर्शन के लिए वहां एकत्र हुए थे। बिजली के तारों पर कुछ बंदरों के छलांग लगाने पर तार टीन की छत पर गिर पड़े। इस कारण लगभग 19 लोगों को बिजली के झटके लगे। कुछ घायलों को त्रिवेदी गंज कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जबकि कुछ लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उच्च चिकित्सा सेवा केन्द्र भेज दिया गया।