बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश की 16 संसदीय सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सहारनपुर सीट से माजिद अली को पार्टी ने चुनाव समर में उतारा है, जबकि कैराना से श्रीपाल सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेन्द्र सिंह, नगीना से सुरेन्द्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खान, सम्भल से सौलत अली व अमरोहा से मुजाहिद हुसैन प्रत्याशी बनाये गये हैं। वहीं मेरठ से देवव्रत त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल, गौतमबुद्धनगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला से आबिदअली, पीलीभीत से अनीस अहमद खान ‘फूलबाबू‘ और शाहजहांपुर से दोदराम वर्मा को टिकट मिला है। पार्टी द्वारा घोषित नामों में सात मुस्लिम चेहरे शामिल हैं।
बहुजन समाज पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव में किसी भी दल से गठबंधन नहीं किया है, जबकि पिछले चुनाव में उसने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और उसे दस सीटों पर जीत मिली थी।