मई 4, 2024 8:13 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश: बसपा अध्‍यक्ष मायावती आज आगरा में करेंगी जनसभा, पार्टी की उम्मीदवार पूजा अमरोही के लिए मांगेंगी समर्थन

बहुजन समाज पार्टी की अध्‍यक्ष मायावती आज पार्टी की उम्मीदवार पूजा अमरोही के समर्थन में उत्तर प्रदेश के आगरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। आगरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान मंगलवार को तीसरे चरण में होगा। भाजपा ने इस सीट से मौजूदा सांसद एस.पी. सिंह बघेल को मैदान में उतारा है। वहीं समाजवादी पार्टी ने सुरेश चंद कर्दम को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इसके अलावा 8 और उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 57 हजार से अधिक है। इनमें पुरुष मतदाता 9 लाख 85 हजार और महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 68 हजार है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला