नवम्बर 3, 2024 8:32 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश : बदायूं जिले में केंद्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास किया

प्रदेश के बदायूं जिले के दातागंज तहसील के सैजनी गांव में आज केंद्रीय राज्यमंत्री बी एल वर्मा ने एक विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास किया। इस उपकेंद्र के निर्माण पर 6 करोड़ 83 लाख रुपये से अधिक की लागत आएगी।

इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इस विद्युत केंद्र के बन जाने से क्षेत्र में ओवरलोडिंग की समस्या खत्म होगी और बिजली आपूर्ति में सुधार होगा।  उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार देश और प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।