मई 25, 2024 9:28 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता नरेन्‍द्र मोदी गाजीपुर में करेंगे प्रचार, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा नेता डिंपल यादव वाराणसी में करेंगी रोड शो 

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के लिए राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी आज गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार पारसनाथ राय के पक्ष में प्रचार करेंगे। इस सीट पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी गठबंधन ने अफजाल अंसारी को उम्मीदवार बनाया है।

    

दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी में पार्टी उम्मीदवार अजय राय के समर्थन में रोड शो करेंगी। श्री राय वाराणसी लोकसभा सीट से  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सलेमपुर, बलिया, चंदौली और वाराणसी में आज प्रचार करेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला