लोकसभा चुनाव के अगले चरणों के लिए चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है, विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। खासकर उत्तर प्रदेश के महत्व को देखते हुए सभी दलों ने इस राज्य में अपनी ताकत झोंक दी है। इसीलिए प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में दो दिन कई जनसभाएं करेंगे। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी लखनऊ पहुंचे हैं। वे आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में शामिल होंगे।
Site Admin | मई 16, 2024 9:35 पूर्वाह्न
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में करेंगे जनसभाएं, आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी लखनऊ पहुंचे
