मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 5, 2024 8:49 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्‍या में एक रोड शो किया

 

    प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्‍या में एक रोड शो किया और पार्टी उम्‍मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया। उन्होंने सुग्रीव किला क्षेत्र से रोड शो की शुरुआत करने से पहले रामलला के मन्दिर का दर्शन किया और पूजा-अर्चना की । इस वर्ष 22 जनवरी को हुए प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के बाद रामलला का यह उनका पहला दर्शन था। श्री मोदी ने भगवान राम की नगरी में सुग्रीव किला से लाल चौक तक दो किलोमीटर लम्‍बे रोड शो में भाग लिया।

    भाजपा ने सांसद लल्लू सिंह को टिकट दिया है जबकि समाजवादी पार्टी ने अयोध्‍या से वरिष्‍ठ नेता अवधेश प्रसाद को मैदान में उतारा है।

    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड मुद्दे पर उत्‍तर प्रदेश के इटावा जिले में एक जनसभा में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की कड़ी निंदा की। उन्‍होंने कहा कि इन पार्टियों ने कोविड के दौरान भ्रम फैलाने और लोगों को उकसाने की कोशिश की। जबकि उनकी सरकार और वैज्ञानिक हर व्‍यक्ति का जीवन बचाने की कोशिश में जुटे थे। इटावा समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का गृह नगर है। प्रधानमंत्री ने यहां भाई-भतीजावाद के मुद्दे को उठाया और कहा कि कुछ परिवारों का मानना है कि कुछ क्षेत्र उनकी व्‍यक्तिगत सम्‍पत्ति है, लेकिन इस बार ये नहीं होने जा रहा है।

    बाद में श्री मोदी ने सीतापुर जिले में एक अन्‍य जनसभा को संबोधित किया और कहा कि अल्‍पसंख्‍यकों का वोट खोने के कारण कांग्रेस तुष्‍टीकरण की नीति का सहारा ले रही है।

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आगरा जिले में एक जनसभा को संबोधित किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला