सितम्बर 25, 2024 12:27 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश: प्रदेश सरकार ने धान क्रय नीति को मंजूरी देते हुए खरीद की नई दरें निर्धारित की

प्रदेश सरकार ने धान क्रय नीति को मंजूरी देते हुए खरीद की नई दरें निर्धारित कर दी हैं। इसमें पिछली बार के मुकाबले 117 रूपये प्रति कुंतल की दर से बढ़ोत्तरी की गई है। धान की कीमत इस वर्ष 2320 रूपये प्रति कुंतल रखी गई है, जबकि पिछले वर्ष यह दर 2203 रूपये प्रति कुंतल थी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह खरीद एक अक्टूबर से तथा पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में यह खरीद एक नवंबर से होगी। इस बार 70 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य रखा गया है। खाद एवं रसद विभाग के प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी भी मिल गई है।