मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 15, 2024 12:05 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश: प्रदेशभर में आज कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक देव की जयंती मनाई जा रही है

प्रदेशभर में आज कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक देव की जयंती मनाई जा रही है। कार्तिक पूर्णिमा पर लोग पवित्र नदियों और सरोवरों में स्नान कर के पूजा पाठ और दान पुण्य कर रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में पवित्र नदियों के तटों पर मेले भी लगे हैं। अयोध्या के कार्तिक पूर्णिमा मेले का आखिरी चरण का मुख्य स्नान शुरू हो गया है। भारी संख्या में श्रद्धालु वहां सरयू नदी में स्नान कर के पूजा पाठ कर रहे हैं। पूर्णिमा स्नान के साथ ही लगभग एक महीने से कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं का अपने-अपने घरों को वापस लौटना भी शुरू हो गया है।

 

आज अयोध्या के कार्तिक पूर्णिमा मेले के मुख्य स्नान में लाखों श्रद्धालु पावन सलिला सरयू में डुबकी लगाकर डेढ़ किलोमीटर लम्बे सरयू तट पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कर रहे हैं और अनुष्ठान पूर्ण करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ नागेश्वर नाथ, कनक भवन ,हनुमानगढ़ी,राम जन्म भूमि और श्री राम बल्लभा कुञ्ज सहित प्रमुख मंदिरों की ओर लगातार बढ़ रही हैं, जहाँ भीड़ के दबाव के चलते दर्शनार्थियों को जत्थे-जत्थे में छोड़ा जा रहा है।

 

अयोध्या में हर ओर धार्मिक जयघोष,हवन-पूजन और प्रवचन के कार्यक्रम से समूचा वातावरण धार्मिक बना हुआ है। इस बीच कल्पवासी भी कल्पवास और उपवास का उद्यापन आंवले के वृक्ष के नीचे पूजन-अर्चन से कर रहे हैं। आज परम्परागत ढंग से सभी मंदिरों में देव दीपावली भी मनाई जाएगी और दिन ढलते ही सरयू मां की फूल बंगले की झांकी सजाकर महा आरती की जायेगी।

 

उधर, प्रयागराज, वाराणसी, बलिया, गोरखपुर, पीलीभीत, कन्नौज और अमरोहा सहित कई अन्य जिलों में भी कार्तिक पूर्णिमा का स्नान ब्रह्म मुहूर्त से ही शुरू हो गया है।