प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अलग-अलग जिलों में पुलिस ने अपराधियों और अवैध असलहा कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने आज मैनपुरी जिले के बेवर इलाके के बीलपुर खास गांव में छापामारी के दौरान अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री को पकड़ा है। वहीं अमरोहा जिले के हसनपुर इलाके में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इन दोनों जगहों पर फैक्ट्री का संचालन करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मौके से तमंचे, 12-बोर बंदूकें, पोनिया और असलहा बनाने वाला सामान बरामद किया गया है।
Site Admin | मार्च 24, 2024 8:45 अपराह्न
उत्तर प्रदेश: प्रदेशभर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज की
