मार्च 29, 2024 9:30 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश: प्रथम चरण के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की जांच में 84 नामांकन वैध

प्रथम चरण के प्रदेश की आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये भरे गये नामांकन पत्रों की कल की गई जांच में चौरासी नामांकन वैध पाये गये हैं। वहीं इकहत्तर नामांकन खारिज कर दिये गये हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्याशियों द्वारा कल तीस मार्च तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।  उन्होंने बताया कि इस चरण में आठ लोकसभा सीटों के लिये 27 मार्च तक नामांकन दाखिल किये गये थे। विभिन्न राजनीतिक दलों के 155 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरा गया। इस चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में उन्नीस अप्रैल को मतदान होगा।