उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को पांच मिनट का अतिरिक्त समय देने का फैसला किया है। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण के अनुसार अभ्यर्थियों के आग्रह पर विचार विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है। इस संबंध में सभी केन्द्र व्यवस्थापकों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने सिपाही के 60 हजार 244 पदों पर सीधी भर्ती के लिये लिखित परीक्षा आगामी 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जायेगी। पूर्व में पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा निरस्त कर दी गई थी।
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।