मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 22, 2024 9:27 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश: पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गुरुग्राम से रिसॉर्ट मालिक गिरफ्तार

एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में हरियाणा के गुरुग्राम से रिसॉर्ट मालिक सतीश धनकड़ को गिरफ्तार कर लिया है। सतीश धनकड़ के रिसॉर्ट में ही 16 फरवरी को पेपर लीक कराया गया था और 1000 अभ्यर्थियों को बुलाकर एक साथ पेपर पढ़वाया गया था। पेपर को आउट कराने की पूरी प्लानिंग भी रिसॉर्ट में ही बनी थी। इसमें दिल्ली पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल, बिहार का डॉक्टर समेत अन्य शहरों से सॉल्वर आए थे। एसटीएफ मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह के अनुसार, सतीश धनकड़ को कंकरखेड़ा थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि उत्तर पुलिस भर्ती परीक्षा 18 फरवरी को हुई थी और इसमें लगभग 40 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर फैलते ही इसके विरोध में पूरे प्रदेश में प्रदर्शन हुए थे, जिसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी और छह महीने के अंदर फिर से परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला