मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 3, 2024 11:26 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अंतिम उत्तर कुंजी जारी

उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के 60 हजार 244 पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी कल प्रकाशित कर दी गयी। सभी अभ्यर्थी 09 नवम्बर तक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर अंतिम उत्तर कुंजी देख सकते हैं। भर्ती बोर्ड जल्द ही कट-ऑफ अंक जारी करने की तैयारी कर रहा है।

 

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को 10 अलग पालियों में सम्पन्न हुयी थी। भर्ती बोर्ड ने 11 से 19 सितम्बर तक अपनी वेबसाइट पर प्रष्नपत्र और उत्तर कुंजी प्रदर्षित कर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी थी। बोर्ड के अनुसार अभ्यर्थियों की तरफ से कुल सत्तर प्रष्नों से जुड़ी आपत्तियां सही पायी गयीं। इनमें त्रुटिपूर्ण विकल्प होने की वजह से 25 प्रश्नों को निरस्त करने का निर्णय किया गया है।