मई 25, 2024 7:34 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए आज प्रधानमंत्री सहित कई राजनीतिक दलों के स्‍टार प्रचारकों ने उत्तरप्रदेश में रैली की

 

    लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए आज प्रधानमंत्री सहित कई राजनीतिक दलों के स्‍टार प्रचारकों ने उत्तरप्रदेश में रैली की।

    प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने गाजीपुर में एक जनसभा में कहा कि काम को टालना और लोगों के अधिकार छीनना कांग्रेस की संस्‍कृति रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के वीर जवानों को वन रैंक वन पेंशन की सुविधा तक नहीं दी और यह काम एनडीए के कार्यकाल में ही संपन्न हो पाया। श्री मोदी ने आश्वस्त किया कि अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्‍य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षण जारी रहेगा।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन-काल में, उत्तरप्रदेश में सबसे ज्‍यादा अपराध हुए, लेकिन योगी सरकार के आने के बाद से दंगाईयों और समाज-विरोधी तत्‍वों के खिलाफ कडी कर्रवाई हो रही है। इससे राज्‍य के लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दस वर्षों में एनडीए सरकार ने 25 करोड लोगों को गरीबी-रेखा से ऊपर लाने का काम किया है। गरीबों को मकान, शौचालय, बिजली और रसोई गैस कनेक्‍शन की सुविधा मिली है और पांच किलो अनाज मुफ्त दिया जा रहा है।

    प्रधानमंत्री आज रात वाराणसी में ही रुकेंगे। वे कल राज्य में तीन जनसभाएं करेंगे।

    उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता योगी आदित्‍यनाथ ने आज सलेमपुर, बलिया और चंदौली में जनसभाएं कीं। उन्‍होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में आतंकवाद और नक्‍सली हिंसा पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। श्री आदित्यनाथ ने कहा कि नए भारत के लिए हो रही प्रगति को देखकर दुनिया चकित है।

    इधर, बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने गोरखपुर में एक रैली में कहा कि गलत नीतियों की वजह से कांग्रेस की यह दशा हुई है। उन्‍होंने उद्योगपतियों और अमीरों की मदद करने और गरीबों की अनदेखी करने के लिए भाजपा की आलोचना की। सुश्री मायावती ने पदोन्नति में अनुसूचित जाति और जनजाति की आरक्षण सुविधा समाप्त करने के लिए समाजवादी पार्टी की आलोचना की।

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने आज गोरखपुर में सभाएं कीं। सुश्री प्रियंका गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के शासनकाल में महंगाई और बेरोजगारी बढी है। उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की हितैषी होने का दावा करती है लेकिन किसानों की कर्जमाफी पर एक शब्‍द नहीं बोलती। श्री अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल की ज्‍यादातर लोकसभा सीटों का माहौल विपक्षी गठबंधन की जीत के संकेत दे रहा है।