उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा शुरू किए गए मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप कार्यक्रम में आवेदन के लिए अब महज चार दिन शेष बचे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 है। ऐसे युवा जिनकी उम्र 40 वर्ष तक है और वह स्नातक हैं, आवेदन कर सकते हैं। शोधार्थियों को पारिश्रमिक के अलावा क्षेत्र भ्रमण के लिए धनराशि का भुगतान भी किया जाएगा।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि फेलोशिप कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य शोधार्थियों को पर्यटन विभाग द्वारा कार्यान्वित योजनाओं के पर्यवेक्षण, अनुश्रवण व पारिस्थितिकी से जुड़े स्थलों का सर्वांगीण विकास करना है।