अक्टूबर 4, 2024 8:06 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम रोडवेज की खटारा बसों की नीलामी करेगा

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम रोडवेज की खटारा बसों की नीलामी करेगा और नई बसों को बेड़े में शामिल किया जायेगा। इसे लेकर परिवहन निगम के अध्यक्ष एल वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में कल एक बैठक की गई। बैठक में एक हजार करोड़ रुपये से 3 हजार 108 बसों की खरीद को मंजूरी मिल गई है।

 

नई खरीदी जाने वाली बसों में लखनऊ को 10 एसी और साधारण बसें मिलेंगी। इसके अलावा गाजियाबाद में इलेक्ट्रिक बसों के लिये चार्जिंग डिपो बनाने को भी सहमति मिली है।

 

बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि महाकुंभ को देखते हुए परिवहन विभाग के कुछ सेवानिवृत्त कर्मियों को 31 मार्च 2025 तक संविदा पर दोबारा रखा जायेगा।