उत्तर प्रदेश ने इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत देश में सर्वाधिक दो लाख दस हजार तीन सौ सैंतालीस नामांकन कराकर प्रथम स्थान हासिल किया है। केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य कक्षा छः से दस के छात्रों में नवाचार और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष का ऑनलाइन नामांकन एक जुलाई से पन्द्रह अक्टूबर तक चलाया गया था। इस योजना में देश में सर्वाधिक नामांकन कराने वाले पचास जिलों में उत्तर प्रदेश के बारह जिले शामिल हैं।
Site Admin | अक्टूबर 18, 2024 11:48 पूर्वाह्न
उत्तर प्रदेश ने इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत देश में सर्वाधिक नामांकन कराकर प्रथम स्थान हासिल किया
