सितम्बर 24, 2023 5:53 अपराह्न | 23. उत्तर प्रदेश - मोटो जीपी

printer

उत्तर प्रदेश निवेश के लिए सबसे अच्छी जगह, मोटो जीपी इंडिया में हिस्सा ले रहीं कंपनियों के प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार राज्‍य में निवेशकों को सभी सुविधाएं उपलब्‍ध कराएगी। मुख्‍यमंत्री आज ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट में चल रहे मोटो जीपी इंडिया में भाग ले रही राष्‍ट्रीय और अंतराष्‍ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार उत्‍तर प्रदेश को सफलतापूर्वक उत्‍कृष्‍ट निवेश स्‍थल बना रही है। उत्‍तर प्रदेश में मजबूत बुनियादी ढांचा, सड़क संपर्क, वायु मार्ग, जल मार्ग और साजोसामान के रूप में बेहतर संसाधन उपलब्‍ध हैं।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मोटो जीपी राज्‍य में वाहन उद्योग के लिए बड़ा आकर्षण है। सरकार इस संभावना का पूरा लाभ उठाएगी।