उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और वाराणसी से पार्टी उम्मीदवार अजय राय ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने चंदौली से अपना पर्चा भरा। सातवें चरण के चुनाव के लिए आज कुल आठ भाजपा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें गोरखपुर से फिल्म स्टार और पार्टी उम्मीदवार रवि किशन, बलिया से पार्टी उम्मीदवार नीरज शेखर और गाजीपुर से पारसनाथ राय शामिल हैं। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों में बलिया से सनातन पांडे, गोरखपुर से काजल निषाद और सलेमपुर निर्वाचन क्षेत्र से रमा शंकर राजभर ने नामांकन दाखिल किया। वाराणसी सीट से बसपा प्रत्याशी अतहर जमाल लारी ने नामांकन दाखिल किया।