देव दीपावली के अवसर पर आज वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर सहित विभिन्न जिलों में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर काशी में उप राश्ट्रपति जगदीप धनखड़ नमो घाट का औपचारिक उद्घाटन करेंगे और दीपोत्सव कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। काशी के घाटों पर 17 लाख दीप प्रज्ज्वलित किये जायेंगे। इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी, प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। उपराष्ट्रपति की उपस्थिति में दिया जलाने का कार्यक्रम संपन्न होगा और 84 घाटों पर देव दीपावली की शुरुआत होगी।
प्राचीनता और आधुनिकता के साथ तालमेल मिलाकर चलती काशी के घाटों की श्रृंखला में एक और पक्का घाट जुड़ गया है। यह वाराणसी के पहले मॉडल घाट के रूप में जुड़ा है। इसका विस्तार नमो घाट से आदि केशव घाट लगभग 1.5 किलोमीटर हुआ है। घाट की बनावट और अंतरराष्ट्रीय सुविधा के साथ नमस्ते का स्कल्पचर पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।
जल, थल और नभ से जुड़ने वाले यह पहला घाट होगा, जहां हेलीकाप्टर भी उतारा जा सकता है। यहां फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन, ओपन एयर थियेटर, कुंड, फ्लोटिंग जेटी परबाथिंग कुंड तथा चेंजिंग रूम का भी निर्माण हुआ है। नमो घाट का पुनर्निर्माण दो फेजों मे किया गया है। इसका निर्माण 81000 स्क्वायर मीटर में 91.06 करोड़ से किया गया है। उद्घाटन के साथ ही देव दीपावली कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इस बार देव दीपावली के मौके पर पहली विदेशी कलाकारों द्वारा शिव तांडव कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।