मौसम विभाग ने कल उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में घने कोहरे की स्थिति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा कि बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तर-पूर्वी भारत में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी। विभाग ने अगले दो दिनों तक आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में शीत लहर की स्थिति का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु गुणवत्ता अत्यंत खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज शाम 7 बजे तक राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक-एक्यूआई 369 दर्ज किया गया।