अप्रैल 24, 2024 9:49 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश: तीसरे चरण की 10 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त, आगरा लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला 

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। इन सीटों में ताज नगरी आगरा महत्‍वपूर्ण सीट शामिल है। इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला है। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से एक बार फिर सांसद एस.पी. सिंह बघेल को मैदान में उतारा है। बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस नेता सत्‍या बहन की पुत्री पूजा अमरोही को अपने उम्‍मीदवार के रूप में जबकि समाजवादी पार्टी ने सुरेश चन्‍द्र कर्दम को टिकट दिया है। इनके अलावा 8 अन्‍य उम्‍मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं।