उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार आज कई रोड-शो होंगे और घर-घर जाकर प्रचार किया जाएगा। राज्य में अन्य चरणों के मतदान के लिए भी चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी आज इटावा और धौराहा में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। वे शाम में अयोध्या जिले में सुग्रीव किला क्षेत्र से लेकर लता चौक तक दो किलोमीटर तक रोड-शो करेंगे। वे अयोध्या में रामलला के दर्शन भी करेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता पुष्कर सिंह धामी भी आज राज्य के बदायूं जिले में रोड-शो करेंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे कौशांबी में चुनावी रैली करेंगे।
Site Admin | मई 5, 2024 7:02 पूर्वाह्न
उत्तर प्रदेश: तीसरे चरण के मतदान से पहले तेज हुई चुनावी सरगर्मी, आज रोड शो और घर-घर दस्तक देकर वोट मांगेंगे नेता
