मई 17, 2024 9:16 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट आईटीएफ जूनियर 30 के बालिका वर्ग डबल्स का फाइनल मैच लखनऊ में खेला गया

उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट आईटीएफ जूनियर 30 के बालिका वर्ग डबल्स का फाइनल मैच आज लखनऊ में खेला गया। मैच में महिका खन्ना और लक्ष्मी सीरी डांडू की जोड़ी ने ऐश्वर्या जाधव और आकृति की जोड़ी को 6-2 , 7-5 से सीधे सेटों में पराजित किया। वहीं बालक वर्ग डबल्स में ओजस महलावत और अधिराज ठाकुर ने शीर्ष वरीयता प्राप्त आदित्य मोर और प्रनील शर्मा को 7-5 , 6-2 से सीधे सेटों में पराजित किया। विजेता खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष और प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल ने पुरस्कार दिए। इस मौके पर श्री सहगल ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए  यूपीटीए लगातार प्रयासरत है।