लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में प्रदेश की 13 सीटों पर 130 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण में 8 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए हैं। इनमें कन्नौज से स्वामी प्रसाद मौर्य की राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी राम बख्श सिंह भी शामिल हैं। यहां से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद मैदान में हैं। वहीं, ददरौल विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 13 लोकसभा सीटों और ददरौल विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 220 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। नामांकन पत्रों की जांच में कुल 138 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए और 82 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गए थे। नाम वापसी के अंतिम दिन कल आठ प्रत्याशियों ने भी नाम वापस लिए। चौथे चरण में प्रदेश में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होना है।