गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज उत्तरप्रदेश में प्रयागराज और जौनपुर ज़िलों में चुनाव सभाएं करेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़, जौनपुर, प्रतापगढ़ और प्रयागराज ज़िलों में रैली करेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और बलिया में चुनाव प्रचार करेंगे।
विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव उत्तरप्रदेश में प्रयागराज ज़िले में संयुक्त रूप से जनसभा करेंगे। बाद में, श्री यादव फूलपुर संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र में भी रैली करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह आज महाराजगंज निर्वाचन-क्षेत्र में प्रचार करेंगे।