उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के आखिरी और अंतिम चरण के प्रचार के लिए अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं। गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह उत्तर प्रदेश में आज चार रैलियों को संबोधित करेंगे। वे महराजगंज, देवरिया, बलिया सोनभद्र और गाजीपुर में चुनाव प्रचार रैलियों को संबोधित करेंगे। श्री शाह गाजीपुर में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो भी करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर, देवरिया और गोरखपुर में चुनाव प्रचार करेंगे।
दूसरी ओर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे जहां चुनाव के अंतिम चरण में उपचुनाव होंगे। बाद में वह रॉबर्ट्सगंज और मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्रों में भी रैलियों को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव आज कुशीनगर में रोड शो करेंगी।