मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 25, 2024 8:43 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज समाप्त

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज समाप्त हो गई। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी। वहीं नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। इन सीटों पर मतदान 13 नवम्बर को होगा।

 

आज आखिरी दिन अलग अलग सीटों के लिए विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। प्रयागराज में फूलपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने पर्चा भरा। इस मौके पर भाजपा नेता और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। अम्बेडकरनगर के कटेहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने पर्चा दाखिल किया।

 

मैनपुरी जिले के करहल सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव ने नामांकन किया। मिर्जापुर जिले के मझवां सीट से भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य, सपा से ज्योति बिंद समेत कुल आठ लोगों ने नामांकन दाखिल किया।

 

मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर सीट से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी मिथिलेश पाल ने पर्चा भरा। इस मौके पर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल कुमार समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।