उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए आज 37 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। अब तक इन सीटों पर कुल 71 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। मीरापुर सीट पर आज 6 प्रत्याशियों ने और कुंदरकी सीट पर 5 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। गाज़ियाबाद और मझवां विधानसभा के लिए 4-4, सीसामऊ, करहल और खैर सीट पर 2-2, कटेहरी से 3 और फूलपुर से 9 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया।
कानपुर की सीसामऊ सीट से आज बसपा प्रत्याशी वीरेंद्र शुक्ला ने पर्चा भरा। वहीं मिर्ज़ापुर की मझवां सीट से बसपा प्रत्याशी दीपक तिवारी और सपा से ज्योति बिंद ने नामांकन दाखिल किया। मुज़फ्फरनगर की मीरापुर सीट से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने भी आज पर्चा दाखिल किया। इन सीटों पर कल नामांकन की आखिरी तारीख है। वहीं भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने 8 विधानसभा सीटों पर आज उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।
भाजपा ने कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद, मझवां से शुचिस्मिता मौर्या, कानपुर की सीसामऊ सीट से सुरेश अवस्थी और करहल की प्रतिष्ठित सीट पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के भतीजे तेजप्रताप यादव के मुकाबले अनुजेश यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।
वहीं मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट राष्ट्रीय लोकदल को दी गई है। इस सीट से रालोद ने मिथलेश पाल को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं इंडी गठबंधन सभी 9 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी के सिम्बल पर चुनाव लड़ेगा। बहुजन समाज पार्टी पहले ही सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है।