मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 25, 2024 1:47 अपराह्न

printer

उत्‍तर प्रदेश के हिंसाग्रस्‍त सम्‍भल जिले में स्थिति नियंत्रण में

उत्‍तर प्रदेश के हिंसाग्रस्‍त सम्‍भल जिले में स्थिति नियंत्रण में है। शाही मस्जिद की तलाशी के बाद भड़की हिंसा में कल तीन लोगों की मौत के मामले में दो महिलाओं समेत 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में 7 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और करीब 700 से 800 लोगों को नामजद किया गया है। इसमें संभल के सांसद जियाउर्रहमान और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल भी शामिल हैं।

 

 

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई की जानकारी देते हुए संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि हिंसा के बाद तलाशी अभियान जारी रहा और घरों से देसी पिस्तौल समेत कई वस्तुएं बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि हिंसा के सिलसिले में कुछ किशोरों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस दोषियों की पहचान के लिए ड्रोन कैमरे के वीडियो को खंगाल रही है।