मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 24, 2024 6:46 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश के सम्‍भल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद भडकी हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के सम्‍भल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद भडकी हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। पडोसी जिलों से प‍ुलिस बल को बुलाया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है। मुरादाबाद मंडल के आयुक्‍त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि जब सर्वेक्षण दल, न्‍यायालय के निर्देश के अनुसार सर्वे पूरा करने के बाद लौट रहा था तो तीन अलग-अगल गुटों में शामिल लोगों ने पथराव करना और वाहनों में आग लगाना शुरू कर दिया। सर्वेक्षण दल और पुलिसकर्मियों पर पथराव में कुछ महिलाएं भी संलिप्‍त हैं। झडपों में इन गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर गोलियां चलाई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। श्री सिंह ने बताया कि हिंसा के सिलसिले में कुछ महिलाओं सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।