मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 3, 2024 1:38 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हिंसा समेत विभिन्न मुद्दों के खिलाफ विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हिंसा की गूंज आज संसद के दोनों सदनों में सुनाई दी। शून्यकाल के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि संभल में हुई घटना सोची समझी साजिश थी। उन्होंने मांग की कि इस मामले में शामिल पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। राज्‍यसभा में समाजवादी पार्टी सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने यह मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि इस मामले में राज्‍य पुलिस मनमानी कर रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। बाद में समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने इस मुद्दे पर विरोध जताते हुए उच्च सदन से वॉकआउट किया।