सितम्बर 13, 2023 7:56 अपराह्न | वाराणसी-जी20 बैठक

printer

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सतत वित्त रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए चौथी जी-20 सतत वित्त कार्य समूह की बैठक आज शुरू

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सतत वित्त रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए चौथी जी-20 सतत वित्त कार्य समूह की बैठक आज शुरू हुई। भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत दो दिवसीय बैठक में जी-20  सदस्य देशों, विशेष आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 80 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रतिनिधियों ने जी20 सतत वित्त रोडमैप को लागू करने में अपनी प्रगति की मुख्य बातें प्रस्तुत कीं।