उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में इमारत ढ़हने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर दस हो गई है। शहर के जाकिर कॉलोनी इलाके में कल एक तीन मंजिला इमारत ढ़ह गई थी। राहत और बचाव कार्य आज सुबह पूरा हो गया और मलबा हटा दिया गया है। पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। मेरठ के जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने बताया घटना के समय इमारत में 15 लोग थे। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल सहित राहत टीमें पूरी रात मलबा हटाने में लगी रहीं।
Site Admin | सितम्बर 15, 2024 1:47 अपराह्न
मेरठ में इमारत ढ़हने की घटना में मृतकों की संख्या दस हुई, पांच लोगों को बचाया गया
