अक्टूबर 9, 2024 9:02 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने आगामी त्योहारों को देखते हुए सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने आज आगामी त्योहारों को देखते हुए सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुई बैठक में अधिकारियों को कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गए। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रदेश में किसी भी स्थिति में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने ना दिए जाए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में अलग अलग फोर्स के साथ ज्वाइंट पेट्रोलिंग की जाये। उन्होंने सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखने के निर्देश भी दिए। वहीं प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि भीड़-भाड़ वाली जगहों की ड्रोन से लगातार मॉनीटरिंग की जाये। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कराया जाये। उन्होंने कहा अर्बन नक्सल पर इंटेलिजेंस के माध्यम से नजर रखें और कार्रवाई करें।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला