मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 20, 2025 7:06 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने राज्य के सभी मतदाताओं से एसआईआरअभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने राज्य के सभी मतदाताओं से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एस.आई.आर.) में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से संबंधित गणना प्रपत्र को ध्यानपूर्वक भरकर बी.एल.ओ. को वापस कर दें। जिन मतदाताओं के हस्ताक्षरित प्रपत्र बी.एल.ओ. को प्राप्त होंगे, उनके नाम आगामी मतदाता सूची में शामिल किए जाएँगे, जिसका प्रकाशन 9 दिसंबर को होगा।

 

प्रदेश के सभी जिलों में एस.आई.आर. अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है। गोरखपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने जनप्रतिनिधियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने एस.आई.आर. गणना प्रपत्रों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने में सहयोग का आह्वान किया।