मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 24, 2025 1:43 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कानपुर में शुभम द्विवेदी के अंतिम संस्‍कार से पहले उनके निवास पर पुष्‍पांजलि अर्पित की

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज कानपुर में शुभम द्विवेदी के अंतिम संस्‍कार से पहले उनके निवास पर जाकर पुष्‍पांजलि अर्पित की। जम्‍मू कश्‍मीर में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में शुभम द्विवेदी भी थे। उनका पार्थिव शरीर कल रात लखनऊ लाया गया। उप-मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने हवाई अड्डे पर शुभम द्विवेदी को पुष्‍पांजलि अर्पित की।

   

मुख्‍यमंत्री ने आज शोक संतप्‍त परिवार से मिलकर अपनी संवेदना व्‍यक्‍त की और राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्‍वासन दिया। बाद में मीडिया से बातचीत में मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सरकार आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त न करने की नीति पर चल रही है। उन्‍होंने इस अमानवीय घटना के दोषियों को छोडा नहीं जाएगा और उनकी खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।