मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 24, 2025 7:41 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून और व्यवस्था को लेकर बैठक की

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार के आठ वर्ष के कार्यकाल में अब तक सभी धर्म और समुदायों ने त्‍योहारों को शांतिपूर्ण और सद्भावनापूर्ण माहौल में मनाया है।

अगले दो हफ्तों में चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, ईद-उल-फितर जैसे महत्‍वपूर्ण त्‍योहार हैं। मुख्‍यमंत्री ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून और व्यवस्था को लेकर बैठक की।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि त्योहारों का यह समय कानून -व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील समय है। इसलिए प्रशासन को लगातार सतर्क रहना है।

शरारती तत्‍वों के बयान जारी करने को कतई बर्दाश्‍त नहीं करने की नीति के साथ सख्ती से निपटा जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि धार्मिक गतिविधियों के कारण सड़कें बाधित न हों। संवेदनशील क्षेत्रों का सीमांकन कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की जाए।

मुख्‍यमंत्री ने अधिकारियों से सोशल मीडिया पर नजर रखने, शांति समितियों की बैठकें करने और सौहार्द बनाए रखने के लिए मीडिया की मदद लेने को भी कहा।