उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुरक्षित वर्तमान और भविष्य के लिए एकता के सूत्र को मजबूत बनाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। श्री योगी ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या धाम में हर दिन औसतन डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु आते हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री @myogiadityanath ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली-वर्षगांठ पर तीन-दिवसीय प्रतिष्ठा-द्वादशी महोत्सव का उद्घाटन करते हुए कहा कि सुरक्षित वर्तमान और भविष्य के लिए एकता के सूत्र को मज़बूत बनाने की आवश्यकता है। pic.twitter.com/SoeoqDpUS3
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) January 11, 2025
उन्होंने कहा कि अयोध्या में अब एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है और शहर में चार लेन तथा छह लेन की सड़कें बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि सरयू नदी के घाट देश भर से पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।
धन्य अवध जो राम बखानी…
श्री अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतिष्ठा-द्वादशी कार्यक्रम में…
जय जय श्री राम! https://t.co/NcGMjvyZbI
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 11, 2025