मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 30, 2024 10:27 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 के दौरान गंगा और यमुना नदी में गंदा पानी नहीं गिरने देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही तैयारियों से जुड़े सभी काम 30 नवम्बर तक पूरा कर लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में सूचना, स्वच्छता और सुरक्षा जैसी सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था की जाए।

 

मुख्यमंत्री कल केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ प्रयागराज महाकुंभ, अयोध्या धाम विकास तथा नैमिशारण्य धाम में पर्यटन विकास की परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने हनुमान मंदिर कॉरिडोर, अक्षयवट पातालपुरी, सरस्वती कूप, भारद्वाज आश्रम, दशाश्वेमघ घाट और नागवासुकी मंदिर के पर्यटन विकास सम्बन्धी कार्य भी 30 नवम्बर तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया। बैठक में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह और प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी मौजूद रहे।