उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विकसित भारत – जी राम जी अधिनियम, 2025 देश के ग्रामीण विकास परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा और यह एक विकसित भारत की नींव रखेगा। लखनऊ के लोक भवन में वर्ष की पहली मंत्रिमंडल बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार के इस निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अधिनियम है। इसे पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने, रोजगार के अवसर सृजित करने, गारंटी प्रदान करने और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी संपत्ति का निर्माण करने के लिए पारित किया गया है। इससे ग्रामीण बुनियादी ढांचे में सुधार होगा।
पिछली मनरेगा योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह नया अधिनियम महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मनरेगा में कई कमियां थीं। योगी आदित्यनाथ ने कहा नए अधिनियम में रोजगार सृजन और समय पर भुगतान की संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि नई योजना में रोजगार गारंटी 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन कर दी गई है। इसमें वेतन साप्ताहिक रूप से दिया जाएगा।