मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 27, 2025 10:24 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में सेवाएं देने वाले सफाई कर्मचारियों और बस चालकों के लिए बोनस की घोषणा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि महाकुंभ में लगातार अपनी सेवाएं देने वाले सफाई और स्वास्थ्य कर्मियों तथा राज्‍य सड़क परिवहन निगम के बस चालकों को राज्य सरकार 10 हजार रुपये का अतिरिक्त बोनस देगी। मुख्यमंत्री ने आज प्रयागराज में महाकुंभ से जुड़े सफाई, स्वास्थ्य, पुलिसकर्मियों और बस चालकों के साथ संवाद किया। उन्‍होंने महाकुंभ को सफल बनाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। श्री योगी ने घोषणा की कि न्यूनतम वेतन न पाने वाले कर्मियों को 16 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। यह धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नाविकों को मुख्यमंत्री कोष से एक योजना के तहत नावें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए प्रत्येक नाविक का पंजीकरण किया जाएगा और उन्हें 5 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा और 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा भी मिलेगा।

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में सफाई कर्मचारियों और बस चालकों

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला