मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 29, 2024 10:05 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए

 

उत्तरप्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। अंसारी का कल बांदा मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 63 वर्षीय अंसारी उत्तरप्रदेश में मऊ-सदर सीट से पांच बार विधायक रहे और वर्ष 2005 से उत्‍तरप्रदेश और पंजाब की जेल में थे।

बांदा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

इस बीच,पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उसके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया गया है और अब उसे अंतिम संस्कार के लिए गाजीपुर ले जाया गया है। दो डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई।

    मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदेश में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। बांदा, मऊ, गाज़ीपुर और वाराणसी जिलों में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों के साथ-साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीमें भी तैनात की गई हैं।