नवम्बर 30, 2024 8:43 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला वैश्विक एकता का प्रतीक: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला वैश्विक एकता का प्रतीक है। महाकुंभ 2025 के उद्घाटन समारोह में कल श्री शेखावत ने कहा कि यह मेला संस्कृति, कला और शिल्प के वैश्विक आदान-प्रदान का अवसर प्रदान करता है। सरकार दुनिया भर के आगंतुकों के लिए सर्वोत्तम आवास, परिवहन और पर्यटन प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने विदेशी प्रतिनिधियों प्रोत्‍सा‍हित करते हुए कहा कि वे महाकुंभ में अपने परिवार और मित्रों को आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों ने महाकुंभ में आधुनिक सुविधाएं उपलब्‍ध कराई हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला