मई 21, 2024 8:31 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश के दो-दिवसीय दौरे पर मोदी, पहले दिन प्रयागराज में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन प्रयागराज में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा कि 2024 का यह चुनाव तय करेगा कि भारत के भविष्य की त्रिवेणी किधर बहेगी। आज भारत की पहचान एक्सप्रेस-वे और इंफ्रास्ट्रक्चर से होती है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में कुंभ में भगदड़ मच जाती थी क्योंकि  यह डर रहता था कि कुंभ के लिए ज्यादा कुछ किया तो वोट बैंक खिसक जायेगा, लेकिन मोदी का मंत्र है, विकास भी विरासत भी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार पिछड़ों और दलितों का आरक्षण किसी को छीनने नहीं देगी। उन्होंने विपक्ष पर लगातार झूठ फैलाने का आरोप लगाया। 
उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वालों की नाव डूब रही है। इनका एक ही सहारा है झूठ। लगातार झूठ, हर जगह पर झूठ बार-बार झूठ यह संविधान को लेकर झूठ फैला रहे है। संविधान को इससे खतरा है। यह प्रयागराज से बेहतर कौन बतायेगा। आपातकाल लगाकर संविधान को बदलने की साजिश किसने की। यही इलाहाबाद हाईकोर्ट में कांग्रेस की तानाशाही पर लगाम लगाई थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा कि काशी मातृशक्ति का सबसे बड़ा केंद्र है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों में महिलाओं की भागीदारी रही है, जो भारत की सफलता का एक बड़ा कारण है। सरकार ने पिछले 10 वर्षों में सरकारी योजनाओं में महिलाओं को प्राथमिकता दी है। सरकार ने महिलाओं को घर, गैस और इज्जतघर देने का काम किया है। विपक्ष पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाते हुए श्री मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस की सरकार में महिलाओं की उपेक्षा की गई हैं। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 25 हजार के करीब महिलाएं शामिल हुईं।
प्रधानमंत्री आज वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे और कल बस्ती में चुनावी जनसभा में हिस्सा लेंगे। यह रैली बस्ती, संतकबीरनगर और डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याषियों के समर्थन में होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।